आरा.
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग, भोजपुर लगातार प्रयासरत हैं. इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने शनिवार को जिले के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया. डीइओ ने सर्वप्रथम उच्च विद्यालय सरथुआ का दौरा किया और वहां के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से बातचीत कर एक विवादित मामले का समाधान किया, जिससे विद्यालय के सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल रहा. इस दौरान उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसे किसी भी मामले में कोई विवाद सामने आता है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में गुणवक्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों को लगे रहना है. बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त, डीइओ ने शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मध्य विद्यालय सरथुआ, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बामपाली और कन्या मध्य विद्यालय बिहिया का भी निरीक्षण किया. कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में मेला के साथ -2 फ़ूड फेस्ट का भी शानदार आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे निरंतर निरीक्षण जिले के विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में विभाग के गंभीर प्रयासों को दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

