बिहिया.
बिहिया नगर के वार्ड नंबर 6 में स्थित सोनारपट्टी गली में किये गये भीषण अतिक्रमण को हटाने के क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन ने गली की मापी कराकर अतिक्रमण को चिह्नित किया, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. नपं प्रशासन द्वारा मापी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.बताया जाता है कि सोनारपट्टी गली की चौड़ाई कुल 16 फुट है परंतु वहां रहने वालों द्वारा चबुतरा, सीढ़ी व बरामदा का स्थायी निर्माण कराने के अलावा सड़कों पर ही शेड, दुकान का सामान लगाया जाता है, जिससे वर्तमान में गली की चौड़ाई कई जगहों पर 5 से 6 फुट की ही रह गयी है. मालूम हो कि गत दो दिन पूर्व इस गली में अतिक्रमण हटाने के लिए जब टीम पहुंची तो पाया कि गली के काफी बड़े भू-भाग पर अतिक्रमण किया गया है तथा अतिक्रमण के बाद भी प्रशासन को आंखें तरेर रहे थे. ऐसी स्थिति में प्रशासन ने गली की मापी कराना ही आवश्यक समझा. इसके बाद नगर पंचायत के पदाधिकारी अमीन और नक्शे के साथ मौके पर पहुंचे अतिक्रमण को चिह्नित किया. वहीं सोनारपट्टी मुहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर के अन्य सभी गलियों के अतिक्रमण की भी मापी कराकर इसे तोड़ा जाय ताकि अन्य गलियां भी चौड़ी हो सकें. वैसे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चौथे दिन प्रशासन द्वारा जज बाजार समेत अन्य कई सड़कों पर भ्रमण कर लोगों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है. प्रशासन का बुलडोजर शुक्रवार को बिहिया में कहीं भी नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

