आरा.
तनिष्क शोरूम लूट कांड के मास्टर माइंड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह और चंदन उर्फ प्रिंस को कोर्ट में पेशी की कवायद तेज कर दी गयी है. माना जा रहा है कि प्रोडक्शन वारंट के आधार पर पुरुलिया जेल प्रशासन और पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से दोनों को एक दो-दिनों में आरा के कोर्ट में उपास्थापन करा सकती है. उसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पुरुलिया जेल में बंद बक्सर निवासी शेरू सिंह उर्फ ओंकार नाथ सिंह और वैशाली निवासी चंदन उर्फ प्रिंस लूट कांड के मास्टर माइंड हैं. इन दोनों के इशारे पर ही लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था. उसे लेकर पुलिस दोनों को केस में रिमांड के लिए प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट गयी थी. कोर्ट की ओर से प्रोडक्शन वारंट जारी भी कर दिया गया है. उस आधार पर पुलिस दोनों को कोर्ट में पेशी की तैयारी में जुटी है. इसके साथ ही अन्य आरोपितों की खोज की जा रही है. वहीं जेल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर और अपराधी युवा वर्ग के कुछ लड़कों को पहले एशो-आराम की जिंदगी और पैसे की लालच देकर गुमराह कर रहे हैं. उसके बाद उनके जरिए ही सोना और बैंक लूट जैसी बड़ी घटनाओं को लगातार अंजाम दिला रहे हैं. उसके लिए पहले से ट्रेंड अपराधियों की भी मदद ली जा रही है. तनिष्क शोरूम लूटकांड में भी जेल में बैठे शेरू सिंह और चंदन उर्फ प्रिंस की ओर से उसी तर्ज पर डेढ़ दर्जन से भी अधिक अपराधियों को हायर किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

