19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या कर शव को ठिकाने लगाया सात नामजद, चार हुए गिरफ्तार

शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में ससुरालवालों ने कम दहेज मिलने की बात कह महिला को प्रताड़ित किया

आरा.

शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में ससुरालवालों ने कम दहेज मिलने की बात कह महिला को प्रताड़ित किया, जिसके बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. घटना की सूचना जैसै ही शाहपुर पुलिस को मिली तुरंत शिवपुर के लिए रवाना हो गयी. तब तक ससुरालवालों ने महिला की लाश को दाह-संस्कार कर ठिकाने लगा दिया था. इस संबंध में पुलिस ने मृतका सीमा कुमारी की मां सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर गांव निवासी शीला देवी ने शाहपुर थाना में हत्या कर शव गायब करने के संबंध में पति समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिस नामजद अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी कर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपित में पति जय प्रकाश प्रसाद, सास, ससुर रामजी प्रसाद सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की कर रही है. बताया है कि उन्होंने अपनी लड़की की शादी 9 जूलाई वर्ष 2024 में हिन्दू रिति-रिवाज के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी रामजी प्रसाद के पुत्र जयप्रकाश प्रसाद के साथ की थी. सामर्थ्य के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया. पति तथा ससुरालवालों ने कम दहेज की ताना अक्सर उनकी बेटी सीमा को मार प्रताड़ित किया करते थे. जिसके फलस्वरूप बुधवार को उनकी बेटी को हत्या कर शव को गायब कर ठिकाने लगा दिया गया है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel