आरा/पीरो.
हसनबाजार थाना क्षेत्र के नोनार गांव में मंगलवार की सुबह 70 वर्षीय लीला कुंवर नामक महिला अपने ही घर में मृत पायी गयी. महिला की मौत की खबर से गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. महिला की गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका है. मृतका के गले पर निशान भी पाये गये हैं. वैसे पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा. जानकारी के अनुसार नोनार निवासी स्व राजेंद्र उपाध्याय की पत्नी 70 वर्षीय लीला कुंवर पति की मौत के बाद अधिकतर नोनार स्थित अपने घर में अकेली रहती थीं. उनके तीन पुत्र अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं. सोमवार की रात भी उक्त महिला अपने घर में अकेली थीं. सोमवार की शाम उनके घर का नौकर उन्हें खाना देने के बाद अपने घर चला गया था. मंगलवार की सुबह जब लोगों के घर का दरवाजा खुलवाना चाहा, तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो महिला अपने घर में मृत मिलीं. उनके गले पर निशान देखने को बाद उनकी हत्या किये जाने की आशंका है. इधर महिला की मौत की सूचना पाकर नोनार पहुंचे उनके पुत्र अभिषेक उपाध्याय ने भी अपनी मां की हत्या किये जाने की बात कही है. उनके अनुसार पिछले कुछ दिनों से उनकी मां उनके साथ आरा के रह रही थीं और चैत्र नवमी की पूजा के लिए तीन चार दिन पूर्व ही नोनार आयी थीं. उनके अनुसार छत के सहारे घर के अंदर घुसकर उनकी मां की हत्या की गयी है. इस बाबत पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वैसे परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस शिकायत के आलोक में कार्रवाई करेगी.पांच वर्ष पूर्व हुई थी पति राजेंद्र उपाध्याय की हत्या :
करीब पांच वर्ष पूर्व 26 अक्टूबर 2020 की रात लीला कुंवर के पति स्व राजेंद्र उपाध्याय की भी अपने दालान में सोते समय हत्या कर दी गयी थी. उस समय राजेंद्र उपाध्याय अपने पौत्र के साथ दालान में सो रहे थे. जबकि उनके तीनों पुत्र घर से बाहर थे. रात्रि में छत के सहारे घुसे अपराधियों ने राजेंद्र उपाध्याय की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी थी. राजेंद्र उपाध्याय अपने गांव के मानिंद व्यक्ति थे और पूर्व में पैक्स अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनकी हत्या से गांव और क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हुए थे. राजेंद्र उपाध्याय हत्याकांड की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है. इधर सोमवार की रात उनकी पत्नी लीला कुंवर की संदेहास्पद मौत से ऐसा लगता है कि कही इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

