आरा.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ,भोजपुर इकाई की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय नवादा आरा में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू एवं संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने कहा कि विभाग नियमावली को शिथिल कर शिक्षकों को शोषित करने का काम कर रही है. जिलाध्यक्ष मंटू ने कहा कि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी शिक्षकों का वेतन कनीय से वरीय का कम नहीं होना चाहिए. सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक का जब पत्र निकला तो 2006 एवं 2010 के शिक्षकों का एकसमान लाभ दिया गया, लेकिन कुछ ही समय के पश्चात इनके वेतन में कटौती कर इनका मूल वेतन 27820 कर दिया गया. यह विभाग की मनमानी है. संघ का स्पष्ट मानना है कि तत्काल प्रभाव से इस पत्र को रद्द कर पूर्व में मिलने वाला वेतन भुगतान किया जाये. मंटू ने कहा कि ऐसा नही करने पर जिला में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. यह सेवा शर्त नियमावली के बदले दंडात्मक कार्रवाई नियमावली प्रतीत हो रही है. इससे शिक्षकों को भारी क्षति हो रही है. शिक्षकों के पूर्व की सेवा अवधि को शून्य करना धोखाधड़ी है. क्योंकि अब तक की सेवा पर मिलने वाला प्रोन्नति, वित्तीय लाभ, समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारण सहित अन्य लाभ समाप्त हो जायेगा. बैठक में यह तय हुआ कि 15 दिनों के अन्दर डीईओ एवं डीपीओ के माध्यम से पत्र निर्गत नही हुआ तो जिला में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, जिला सचिव सह् मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान,नन्द किशोर सिंह, जिला सचिव उपेंद्र कुमार सिंह, महासचिव चंद्रदेव कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप, विजय कुमार,राणा जी सिंह,लालबाबु सिंह , सचिव विजय सिंह, जयप्रकाश ठाकुर,सजल आरती ,मंजु शुक्ला ,नितु सिंह, शहनाज बानो, अभिषेक कुमार , रामायण सिंह, मृत्युंजय चौधरी, नीरज सिंह, विनोद कुमार सिंह, गणेश यादव,विंकटेश प्रसाद,अजीज अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

