बड़हरा. प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गांवों में बखोरापुर निवासी समाजसेवी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह द्वारा ””खेलेगा भोजपुर तो खिलेगा बिहार”” मुहिम के तहत युवाओं के बीच खेल सामग्री वितरण का कार्य लगातार जारी है. गुरुवार को भोजपुर जिले के बड़हरा ब्लॉक के मथुरापुर, दुर्गटोला, पडरीया, घांघर के युवा खिलाड़ियों और नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच हाइ जंप की प्रैक्टिस के लिए गद्दे उपलब्ध कराये गये. दरअसल इन गांवों से रोजाना नौकरी के लिए तैयारी करने वाले और लांग जंप करने वाले युवाओं द्वारा प्रैक्टिस के लिए अजय सिंह से गद्दे की मांग की गयी थी, जिसका वितरण अजय कुमार सिंह के बखोरापुर स्थित आवास पर उनकी टीम ने किया. नीरज सिंह द्वारा गुरुवार को चार गद्दा अलग-अलग गांवों की टीम के बीच वितरित किया गया. इससे पहले भी टीम अजय सिंह ने करीब 15 गांवों के खेल प्रेमियों को गद्दा दिया था. अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी हमारे भोजपुर के बच्चे पुलिस व आर्मी की बहाली के साथ खेल की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें यह मेरी तरफ से एक छोटी सी मदद है. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में न केवल इस इलाके से खिलाड़ी बड़े मंच पर जायेंगे, बल्कि वह मेडल लेकर नौकरी भी पायेंगे. गद्दा का अगला वितरण चार गांवों का कुछ ही दिनों में फिर से होगा. गद्दा वितरण के दौरान नीरज सिंह, टिंकू सिंह, दीपक कुमार सिंह, चंदन सिंह, आकाश सिंह, भीम सिंह, विशाल कुमार, मोहित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

