आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर पिकअप वैन आगे जा रहे ट्रक से टकरा गयी. हादसे में खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पिकअप चालक जख्मी हो गया. जख्मी चालक का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गौहरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार का 23 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार है. वह पेशे से पिकअप का खलासी था. जबकि जख्मी चालक उसी गांव के निवासी सुभाष यादव का 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. इधर, मृतक के पिता अवधेश कुमार ने बताया कि वह पटना से पिकअप पर अमूल कंपनी का दूध पाउडर लोड कर बक्सर अनलोड करने जा रहा था. उसी दौरान आरा-बक्सर फोरलेन पर रानी सागर के समीप उनके पिकअप अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गयी, जिसमें उत्तम कुमार की मौत हो गयी. जबकि उनका बेटा विशाल कुमार जख्मी हो गया. जख्मी विशाल कुमार का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. इसके बाद शाहपुर थाना पुलिस द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गयी. सूचना पाकर परिजन शाहपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व चार बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां बबीता देवी व चार बहन अंजली, अनु, बिंदी, गंगा एवं एक भाई वीर कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां बबीता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

