उदवंतनगर.
प्रखंड क्षेत्र के बेलाउर गांव में मां काली प्राणप्रतिष्ठा शतचंडी यज्ञ को लेकर जल यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त माथे पर कलश लिए जलभरी यात्रा में शामिल हुए. जलभरी यात्रा श्रीराम जानकी मठिया, बेलाउर से शुरू होकर आरा-अरवल मुख्य पथ से होते हुए सूर्य मंदिर पोखरा पर समाप्त हुआ, जहां विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भैरवनाथ पोखरा से जलभरी की गयी. जलभरी के बाद जलयात्रा पुनः श्रीराम जानकी मठिया बेलाउर पहुंची. महामंडलेश्वर फलहारी बाबा के सानिध्य में आयोजित मां काली प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ 31 मार्च से पांच अप्रैल तक चलेगा. फलहारी बाबा ने बताया कि अंतिम दिन भंडारे के साथ ही यज्ञ संपन्न होगी. इस दौरान विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञाहुति दी जायेगी. साथ ही प्रवचन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा. यज्ञ संचालन समिति यज्ञ को सफल बनाने में जुटी है. स्वयं सेवक रात दिन जुटे हुए हैं. यज्ञ के दौरान बेलाउर व आसपास के अलावा दूर दूर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

