10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहिया नगर में वाराणसी के कलाकारों की झाकियां रहीं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र

भक्तों की श्रद्धा के आगे कड़ी धूप भी दिखी फीकी, शोभायात्रा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

बिहिया.

नगर पंचायत बिहिया में रविवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में कड़ी धूप के बावजूद लोगों की भक्ति और आस्था भारी पड़ती दिखायी दी. नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा बिहिया नगर के अलावा दर्जनों गांवों के उत्साही युवा भी शामिल रहे. यह कारवां जैसे-जैसे नगर की सड़कों पर आगे बढ़ता रहा, वैसे-वैसे जुलूस में भीड़ बढ़ती गयी. दोपहिया वाहनों के लंबे काफिले पर सवार युवा उत्साहपूर्वक जय श्रीराम, भारत माता की जाय, हर-हर महादेव जैसे गगनभेदी नारे लगाते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा. शोभायात्रा में वाराणसी से आये कलाकारों द्वारा विशालकाय नंदी पर महाकाल की सवारी और विभिन्न करतबों के साथ झांकी की प्रस्तुति की जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. रामनवमी शोभायात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शामिल हुए, जिससे कार्यकर्ताओं का जोश और भी ऊंचा नजर आया. इस क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जुलूस में लगभग डेढ़ घंटों तक शामिल होकर नगर की सड़कों पर भ्रमण किया और लोगों का कुशलक्षेम पूछा. शोभायात्रा के स्वागत को लेकर नगर के विभिन्न सड़कों पर स्वयंसेवी संस्थाओं और उत्साही युवाओं द्वारा फल, शरबत, ठंडा पेयजल, मिठाई आदि की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान संस्थाओं से जुड़े युवाओं द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को ले जाकर पानी, फल व मिठाइयां बांटी गयीं. शोभायात्रा जुलूस ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, मेला रोड, ओवरब्रिज होते हुए डाकबंगला चौक, साहेब टोला रोड, बीडीओ आवास, सब्जी मंडी होते हुए कटेया राेड में महथिन मंदिर के समीप शाम लगभग चार बजे समाप्त हो गया. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. शोभायात्रा रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ सीओ रचना कुमारी, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अलावा अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं शोभायात्रा को लेकर एहतियात के तौर पर बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे 102 पर वाहनों की नो इंट्री लगा दी गयी थी जो कि जुलूस की समाप्ति के बाद शाम लगभग 4.30 बजे सड़क यातायात प्रारंभ हो पाया. जुलूस को सफल बनाने में रामनवमी पूजा समिति से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel