पीरो.
”एक ही नारा, एक ही नाम…जय श्रीराम जय श्रीराम”और रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी…जैसे भक्तिपूर्ण गीतों, भजनों व जयश्री राम के गगनभेदी उदघोषों के बीच रामनवमी के मौके पर पीरो अनुमंडल मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवा ध्वज से पटा पूरा शहर राममय दिख रहा था. रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित शोभायात्रा रविवार की दोपहर स्थानीय पड़ाव मैदान से शुरू हुई. समिति के अध्यक्ष रवि केशरी के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा में हाथी, घोडा, ऊंट और बैंड बाजे के साथ हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए. इसके लिए पीरो नगर के विभिन्न मुहल्लों के अलावे लहराबाद, बरौली, ओझवलिया, पर्वतपुर, स्नेही टोला, बरांव, सुखरौली, पचरूखिया, तिलाठ,मोहन टोला, बचरी, चिलबिलिया सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग झंडा पताका के साथ यहां पहुंचे थे. शोभायात्रा पड़ाव मैदान से शुरू होकर लोहिया चौक से नया बस पड़ाव, इब्राहीमपुर, गांधी चौक, तिलाठ मोड से बिहिया रोड, दुसाधीबधार, ओझवलिया मोड़ होते हुए वापस पड़ाव पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा जय श्रीराम के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया था. श्रीराम, सीता, लक्षमण और हनुमानजी समेत कई अन्य झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. जुलूस में स्थानीय भाजपा विधायक विशाल प्रशांत, भाजपा के भोजपुर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, पीरो नप की सभापति किरण उपाध्याय, जदयू नेता मनोज उपाध्याय, नप के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, भाजपा नेता मदन स्नेही, राजकिशोर सर्राफ, सुधीर केशरी समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों के अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है