शाहपुर.
शाहपुर नगर क्षेत्र में पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हो रहे श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए सोमवार को भव्य जलयात्रा सह कलश यात्रा शाहपुर बाल पर स्थित यज्ञ क्षेत्र से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई. यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश लिए हुए शामिल हुए. जलयात्रा के दौरान हाथियों की गर्जना, दर्जनों घोडों की टॉप तथा ऊंटों के कदमताल के साथ भजन-कीर्तन का माहौल सभी को भक्ति में मस्त कर दिया था. कलशयात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग भक्त यज्ञ स्थल से कलश लेकर शाहपुर से सड़क मार्ग से सहजौली मठिया की तरफ बढ़े. जलयात्रा में रथों पर देवी-देवताओं की झाकियां भी चल रही थीं. प्रखंड गर्मी पर आस्था भारी रही.जगह-जगह किये गये थे पेयजल के प्रबंध :
इस दौरान प्रचंड गर्मी व धूप को देखते हुए समाजसेवी, स्थानीय ग्रामीण सहित कई श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पेयजल का प्रबंध किये थे. साथ ही लगातार सड़क पर जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा था, ताकि सड़क गर्म ना हो सके. कलश यात्रा में शाहपुर, मिश्रवलिया, सहजौली, लिलारी, गोपालपुर, रतनपुरा, सेमरिया सहित कई गांवों के श्रद्धालु भक्त जलयात्रा कलश यात्रा में शामिल हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि ढाई हजार से ज्यादा कलश वितरण किया गया था. इसके साथ श्रद्धालुओं द्वारा अपने स्तर से भी कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए. जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए लिलारी, गोपालपुर, रतनपुरा व शाहपुर में भी कई स्थानों पर भक्तों ने पेयजल का प्रबंध किया गया था. जलयात्रा तय रूट से होते हुए रतनपुरा गांव में समीप पवित्र धर्मावती नदी स्थित घाट पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने अपने कलश में पवित्र धर्मावती नदी के जल को भरा. जिसमे पश्चात श्रद्धालु गोपालपुर-शाहपुर पथ होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचे. इस दौरान जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को करीब 15 किलोमीटर की यात्रा नंगे पैर पैदल चलकर तय करनी पड़ी. विधान पूर्वक यज्ञ मंडप में बने 25 कुंडों पर यजमानों में माध्यम से पुरोहितों द्वारा श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

