10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpur News : आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

Bhojpur News : डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी. समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित जानकारी दी गयी.

आरा. डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी. समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वंदना योजना के तहत आच्छादित किये जायेंगे. इसके लिए विशेष शिविरों का आयोजन जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालयों, शहरी निकाय कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों के अलावा मॉर्निंग वॉक स्थल, पार्क आदि स्थानों पर प्रातः 6:30 बजे से 9:00 बजे तक किया जायेगा. शारीरिक रूप से अक्षम लाभुकों के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे विशेष कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पेंशनधारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनधारियों की सूची बीडीओ को उपलब्ध करायी जाये. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाये. उन्होंने जिला प्रबंधक, बसुधा केंद्र को निर्देश दिया कि सभी शिविरों में सभी वीएलइ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. बैठक में डीडीसी, डीएसओ, एसडीओ सदर, डीसीएलआर सदर, सीएस, डीपीएम (हेल्थ), जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत), डीडब्ल्यूओ, सभी बीडीओ और सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

अब घर- घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगी आशा

पीरो.

अब आशा दीदी गांव और कस्बों में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगी. इसको लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर गुरुवार को पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने आशा को मोबाइल पर अपने आइडी के माध्यम से लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की सभी तकनीकी जानकारी दी. इस बाबत पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मोहन कुमार और सामुदायिक प्रेरक ने बताया कि बिहार सरकार ने आयुष्मान कार्ड का लाभ हर लाभुक तक पहुंचाने के लिए नयी योजना तैयार की है. इसके तहत आशा को प्रशिक्षित किया जा रहा है. गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा को प्रशिक्षित किये जाने के साथ ही उनका आइडी भी बनाया गया. अपने आइडी के माध्यम से आशा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए आयुष्मान कार्ड के लाभुकों की सूची आशा को दी जा रही है.

पीरो प्रखंड में 156 आशा को यह जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel