आरा.
भोजपुर क्रीड़ा भारती कार्यकारिणी की बैठक अच्छे वातावरण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का प्रारंभ आराध्य देव श्री बजरंग बली एवं मां भारती के तैलीय चित्र पर पुष्पांजली एवं दीप प्रजवलन कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुर जिलाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीकेएसयू आरा ने किया. प्रांत मंत्री डाॅ रमेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही. उन्होंने क्रीड़ा भारती की स्थापना एवं उद्देश्य पर प्रभाव डालते हुए कहा कि क्रीड़ा भारती आधुनिक के साथ साथ पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देता है. यह एक राष्ट्रव्यापी खेल संगठन है, जो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों की भी राजकीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में भागीदार बनाने में के लिए प्रेरित एवं सहयोग करता हैं. अपने पांच सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से हर उम्र के नागरिकों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है. इसका उद्देश्य राष्ट्र के लिए सिर्फ मेडल लाना नहीं हैं, अपितु आनंद के लिए और राष्ट्र प्रेम के लिए खेलना है. अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह जी ने कहा कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. धन्यवाद ज्ञापन डा. राणा संतोष कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रांत मंत्री डा. रमेश कुमार, विभाग संयोजक डाॅ अरविंद कुमार सिंह, जिला इकाई से डा राजू मोची, डा रघुनाथ सिंह, बीएम अग्रवाल (टिंकु जी), डा जन्मेजय कुमार, बिन्नी कुमारी, डाॅ रेणु मिश्रा, प्रकाश ओक्षा, डाॅ हरेंद्र सिंह, डाॅ मनोज कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार गिरी, अजित कुमार, इत्यादि उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

