आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गौरैया टोला में रविवार की शाम गली के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गौरैया टोला निवासी स्व. नंदू राय के 70 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राय है. इधर वीरेंद्र राय ने बताया कि उनके पट्टीदार दीपू से गली को लेकर 6 माह पूर्व से विवाद चल रहा है. रविवार की शाम जब वह घर के बाहर बैठे थे. तभी दीपू अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ वहां आया और लोहे के रॉड से मार कर उनका सिर फाड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी वीरेंद्र राय ने अपने पट्टीदार दीपू एवं उसके साथ रहे लोगों पर लोहे के रॉड से मारकर सिर फाड़ने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

