सिकटी. सिकटी विधानसभा से तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगायी, शुक्रवार को मतगणना के बाद जीत की सूचना मिलते ही कार्यकर्ता व एनडीए के नेता खुशी से फुले नही समा रहे थे. अपने राजनीतिक पारी का छक्का लगते हुए जीत का परचम लहराया. विजेता प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ता के साथ अररिया काली मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया. इसके बाद काफिले के साथ विधायक अपने गंतव्य की ओर निकले जहा सुंदरनाथ स्थित शिव मंदिर पहुंच कर महादेव की पूजा कर आशीर्वाद लिया. शनिवार की अहले सुबह से कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके बटराहा स्थित निवास पर जमा होने लगे, कार्यकर्ताओं ने विधायक को माला पहनाते हुए अबीर लगा कर उनको जीत की बधाई दी. इस मौके पर बरदाहा व सिकटी मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, गणेश शंकर राय, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, विजय विश्वास, ललित सिंह, सुशील स्वराज अजय मंडल, हरिलाल सिंह, कालियागंज मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, नवल कुमार दास, असफाक आलम, जनार्दन मंडल, मो कुस्तुर, बाकई ऋषिदेव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.36
—–एनडीए के गढ़ में अविनाश ने जलाया लालटेन
परवाहा. रानीगंज विधानसभा 20 वर्षों से एनडीए गठबंधन का गढ़ रहा है. लालटेन को पिछली बार भी 2304 मतों के अंतर से जलने से निवर्तमान विधायक अचमित ऋषिदेव ने रोक दिया था. लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की कार्यकुशलता ने 20 वर्ष बाद लालटेन को रानीगंज विधानसभा में जला दिया. स्थानीय उम्मीदवार के काफी दिनों के बाद विधायक बनने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. शनिवार को रानीगंज बस स्टैंड स्थित राजद कार्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर नव निर्वाचित विधायक अविनाश मंगलम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में राजद जिलाध्यक्ष अविनाश आनंद, प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो बशीरउद्दीन, पिंटू मेहता, सौरभ राणा, उमेश सिंह, इंद्रानंद सिंह, मनोज यादव, मनोज ऋषिदेव, मो जुबेर, मो सुखानू,सूरज महतो आदि शामिल थे. 20 वर्षों बाद स्थानीय विधायक अविनाश मंगलम के विधायक बनने से स्थानीय लोगों में खुशी है.37डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

