ePaper

जिले में आज शान से लहरायेगा तिरंगा

25 Jan, 2026 6:58 pm
विज्ञापन
जिले में आज शान से लहरायेगा तिरंगा

सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया

विज्ञापन

नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम अररिया. गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगांठ पर सोमवार को जिले में तिरंगा शान से लहरायेगा. झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा. प्रशासनिक स्तर से इसे लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम के दौरान जिला के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रोशन राष्ट्रध्वज फहरेंगे. कार्यक्रम में 12 विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शित की जायेगी. वहीं मुख्य कार्यक्रम में होने वाले परेड में बिहार पुलिस, एसएसबी, एनसीसी सहित कुल 10 प्लाटून शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम विनोद दूहन व एसपी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने गरिमामय व शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ जिले के प्रबुद्ध जन व जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. मौके पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में गणतंत्र दिवस दिवस समारोह संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से जिले में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. नेताजी सुभाष स्टेडियम के मुख्य मंच से झंडोत्तोलन होगा. मुख्य मंच के सामने ही परेड होगा व झांकी भी निकलेगी. इसे लेकर स्टेडियम परिसर के चारों और बैरिकेडिंग की गयी है. स्टेडियम परिसर सहित शहर में साफ-सफाई का व्यापक इंतजाम किया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में झंडोत्तोलन के लिये पूर्वाह्न 09.00 बजे का समय निर्धारित है. मुख्य कार्यक्रम के बाद समाहरणालय परिसर में 10:00 बजे पूर्वाह्न, डीआरडीए में 10:15 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर 10:25 बजे पूर्वाह्न, जिला परिषद कार्यालय में 10:40 बजे पूर्वाह्न, पुलिस केंद्र अररिया में 10:45 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन कार्यक्रम निर्धारित है. इसके उपरांत चिह्नित महादलित बस्तियों में 11:30 में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MRIGENDRA MANI SINGH

लेखक के बारे में

By MRIGENDRA MANI SINGH

MRIGENDRA MANI SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें