24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल से सटे चेकपोस्ट पर चलाएं जांच अभियान : डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई नार्को को-आर्डिनेंशन सेंटर की बैठक

:33-प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में नार्को को-आर्डिनेंशन सेंटर एनसीओआरडी की जिलास्तरीय बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जिले से सटे अन्य जिले व नेपाल से सटे चेक पोस्ट व क्षेत्रीय थाना नाका पर समय-समय पर विशेष जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने मादक पदार्थ के खरीद-बिक्री, तस्करी के लिहाज से संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर नियमित अंतराल पर छापेमारी अभियान संचालित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने मादक पदार्थ के तस्करी व उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विशेष निगरानी व सतर्कता बरने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों के तस्करी पर प्रभावी रोक व इसकी नियमित निगरानी व रोकथाम के लिये बॉर्डर क्षेत्र, प्रमुख चौक-चौराहे, मुख्य सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे चिह्नित स्थलों पर यथाशीघ्र सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में एसएसबी, मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान व समय-समय पर संयुक्त छापेमारी अभियान संचालित करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को दवा दुकानों की अनुज्ञप्ति सहित अन्य जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. नशीली दवा खासकर कोडिनयुक्त कफ सीरप के अवैध रूप से बिक्री पर सख्त पाबंदी का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. इसी तरह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक के लिए जिलास्तर पर जागरूकता अभियान संचालित करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया. मौके पर सिविल सर्जन, डीपीआरओ, सदर एसडीओ, डीईओ, एसएसबी सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel