Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के दो प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत की गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने बताया कि ओएनजीसी फ्रंटियर बेसिन देहरादून के सौजन्य से आरुही विकास संस्थान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय (अनुसूचित जाति), बेगमपुर वार्ड 13 एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उर्दू को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. यह कार्य ओएनजीसी के सहयोग से आरुही विकास संस्थान द्वारा संचालित एसओसीएच कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है. परियोजना के तहत दोनों विद्यालयों में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं का समावेश किया गया है. प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच कंप्यूटर यूपीएस सहित एक-एक डिजिटल बोर्ड, पांच-पांच कंप्यूटर टेबल, कुर्सियां, सीसीटीवी कैमरे, पूर्ण एवं सुरक्षित वायरिंग व्यवस्था की गई है. एक-एक के-यान डिवाइस बाला पेंटिंग के साथ-साथ पांच-पांच सीलिंग फैन भी लगाये गये हैं. वहीं जहां-जहां उपकरण स्थापित किये गये हैं वहां समुचित विद्युत एवं तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके माध्यम से विद्यालयों में डिजिटल स्कूल एवं स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना संभव हो सकी है. इस अवसर पर आरुही विकास संस्थान के पदाधिकारी लवकुश यादव एवं ज्ञान रौशन ने बताया कि इस पहल से ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के बच्चों को आधुनिक तकनीक आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा. जिससे उनके शैक्षणिक विकास को नई दिशा प्राप्त होगी. मौके पर एचएम कुमारी श्वेता, एचएम संजीत भारती, शिक्षक विभाष कुमार सोनी, सुरैया परवीन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

