बथनाहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत के पत्थरदेवा वार्ड 04 निवासी बीरेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र ज्योतिष की स्थानीय बीरपुर चौक के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था. एक मोबाइल कंपनी में काम करता था. घटना को लेकर बताया गया कि युवक जोगबनी से वापस आ रहा था. बथनाहा के बीरपुर मोड़ के निकट एक ट्रक से बाइक टकरा गया. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बथनाहा पुलिस की 112 नंबर की वाहन ने घायल युवक को फारबिसगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

