मौत की गुत्थी सुलझाने में भरगामा पुलिस कर रही मशक्कत जमीन विवाद में हत्या कर नदी किनारे फेंकने का आरोप भरगामा. प्रखंड की शंकरपुर पंचायत वार्ड एक में एक व्यक्ति का शव नदी किनारे मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या कर नदी किनारे फेंकने का आरोप लगाया. जानकारी अनुसार, गुरुवार दिन के 01 बजे 65 वर्षीय जगत नारायण यादव अपने घर से खेत की ओर निकला, लेकिन वापस घर नहीं आया. किसी अज्ञात अनहोनी के कारण उनकी पत्नी सीता देवी ढूंढने निकली, लेकिन जगत नारायण यादव कहीं नहीं मिले. इस बीच 07 बजे रात्रि के करीब स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पास के लचहा नदी के किनारे मिट्टी से सना हुआ जगत नारायण यादव का शव देखा गया. जिसकी सूचना मृतक की पत्नी को दी गयी. सूचना मिलते ही बदहवास सीता देवी नदी की ओर दौड़ गयी. घटना स्थल पर पहुंची तो देखा पति जगत नारायण यादव का शव मिट्टी से सना व कान से खून निकल रहा था. इतना देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने भरगामा पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही एसआइ नितेश सिंह, एएसआइ वकील राम व सशस्त्र बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं दहाड़ मार कर रोते-रोते पत्नी सीता देवी ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा बार-बार कहा जाता था घर में दो ही आदमी हो, तुम्हारे पति को दुनिया से उठा देंगे व उन्होंने ऐसा कर दिया. अब हम किसके सहारे जिएंगे एक बेटा बाहर में मेहनत मजदूरी करता है. दूसरा बेटा जेल में है. अब हमारा जीवन-यापन कैसे होगा. इधर, पुलिस हत्या या किसी ओर कारण से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन करने में पुलिस तत्परता से जुट गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

