पलासी. प्रखंड क्षेत्र के धनगामा में आपसी विवाद में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष की रेखा देवी, पति विजय मंडल ने पलासी थाना कांड 497/25 के तहत 08 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जुगेश मंडल, आशा देवी, कबीता देवी, निर्जला देवी आदि शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से आशा देवी पति जुगेश मंडल ने पलासी थाना कांड 498/25 के तहत 06 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसमें प्रियांशु कुमार मंडल, रेखा देवी, शिवानंद मंडल,भागीरत मंडल आदि शामिल है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ——————— आपसी विवाद में मारपीट, पांच घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित 05 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कुम्हिया की नहाजरा, मो तोफीक, रामनगर की बीवी अरबुन व मोहनियां की तमन्ना प्रवीण, पिंकी खातून शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां पीएचसी के चिकित्सक डॉ आलोक कुमार ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

