Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के मेन बाजार स्थित काशोलाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन में शुक्रवार को बरनवाल संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल ने की. इसमें सर्वसम्मती से आगामी 26 दिसम्बर को बरनवाल संघ द्वारा महाराजा अहिबरन जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकालने व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. संघ के उपाध्यक्ष मनीष वर्णवाल ने बताया इस बार शोभा यात्रा काफी भव्य तरीके से निकाली जायेगी. इसमें घोड़ा, बैंड-बाजा व झांकी की तैयारी चल रही है. महिला संघ की बैठक संघ की अध्यक्ष रुक्मिणी बरनवाल ने करते हुए महिलाओं को इस शोभा यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अलग- अलग कमेटी बनाई गई है. ताकि यह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके. सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज से सफल बच्चों और सरकारी सेवा दे रहे लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. बैठक में रमाकांत प्रसाद, रामचंद्र लाल, रितेश रंजन, निरंजन कुमार, पपलू कुमार, सूरज कुमार, रविकर प्रसाद, राजेश लाल, विजय कुमार, संतोष कुमार, अनिल गुप्ता, ऋतिक राजा, राजीव कुमार, कुणाल गुप्ता, आशीष कुमार, अजय शंकर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

