कुर्साकांटा. एसएसबी व कुआड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा के निकट मधुबनी से तस्करी के उद्देश्य से ऑटो पर लदा 09 बोरा नकली पोटाश को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि एसएसबी व कुआड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऑटो में लदा 09 बोरा पोटाश के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया. बरामद पोटाश प्रथम दृष्टया पोटाश नकली दिख रहा है. हालांकि, बरामद पोटाश को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. वहीं ऑटो बीआर 11 पी 8898 को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति मो सिकंदर अंसारी, पिता मो सामीद अंसारी डुमरिया निवासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

