कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के तीरा में खरीदगी जमीन पर जोत आबाद करने में गाली-गलौज करने को लेकर डहुआबाड़ी वार्ड 12 निवासी जायदा पति मो वारिश ने कुर्साकांटा थाना में 07 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार बीते 07 दिसंबर 2025 को वर्ष 2019 में 74 डिसमिल 250 वर्ग कड़ी जमीन खरीद की गयी. जिसकी रजिस्ट्री के साथ म्यूटेशन के बाद उक्त जमीन कर दखल कब्जा बना है. उक्त जमीन पर जोत आबाद करने गया तो शिव बहरदार, प्रदीप बहरदार, रंजीत बहरदार, सोनू बहरदार, लक्ष्मी देवी पति प्रदीप बहरदार, संजना देवी पति रंजीत बहरदार व जशोदा देवी पति शिव बहरदार ने मजमा बनाकर खेत में आया व गाली गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया. जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

