20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों का नई चेतना अभियान हुआ शुरू

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण व विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति उन्हें जागरूक करने में जीविका का प्रयास निरंतर जारी है. इसी कड़ी में जेंडर हिंसा के खिलाफ जीविका दीदियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ''''नई चेतना'''' अभियान शुरू किया गया है.

अररिया. ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण व विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति उन्हें जागरूक करने में जीविका का प्रयास निरंतर जारी है. इसी कड़ी में जेंडर हिंसा के खिलाफ जीविका दीदियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ””””नई चेतना”””” अभियान शुरू किया गया है. 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक संचालित इस अभियान के क्रम में जीविका दीदियों को जेंडर हिंसा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिये प्रेरित किया जायेगा. नई चेतना अभियान का मुख्य उद्देश्य दीदियों को लैंगिंग असमानता व हिंसा से बचाना है. जीविका अररिया की ओर से जिले के सभी 9 प्रखंडों में इस अभियान की शुरुआत की गयी है. इस दौरान दीदियों ने रैली निकालकर, मेहंदी लगाकर, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से संबंधित मामले के प्रति जागरूक किया जायेगा. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नवीन कुमार की अगुआई में अभियान को सफल बनाने के लिये जरूरी प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम की सफलता में सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक सहित कैडर व जीविका दीदी बढ़ चढ़ कर अभियान में अपनी भागीदारी निभा रही हैं. स्वस्थ्य, समृद्ध व खुशहाल जीवन के लिये नशापान से बचना जरूरी: डीएम अररिया. नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जिला मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अनिल कुमार व जिला एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान अधिवेशन भवन पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया किया गया. डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जीविका दीदियों को नशापान से दूरी बनाते हुए समुदाय को इसके प्रति जागरूक करने का शपथ दिलाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस पर हर प्रकार के नशा से अपने आप को दूर रखने के संकल्प को दोहराने का अवसर है. उन्होंने कहा कि जीवन को स्वस्थ्य, समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिये नशा सेवन से दूरी बनाये रखना जरूरी है. कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया. मौके पर सदर एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, एसएसबी के जवान व बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौ छात्र गौरव ने बढ़ाया नवोदय विद्यालय का मान सम्मान अररिया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के 07 वीं कक्षा का नरपतगंज निवासी छात्र गौरव ने अपनी कलाकृति से जिला सहित अपने विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है. जानकारी देते विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल दुर्गापुर, वर्धमान के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दृश्य कला क्षेत्रीय स्तरीय इंटीग्रेशन मीट में छात्र गौरव लकी का त्रिआयामी मूर्तिकला अनुभाग में चयन होने पर सहभागिता किया. विकसित भारत विषय पर आधारित टेराकोटा कलाकृति ने विशेष कर बंगाल के छात्रों व शिक्षकों को खूब भाया. चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल ने भी इसे पसंद करते हुए प्रथम स्थान दिया. समापन कार्यक्रम में उपस्थित जेएनवी दुर्गापुर के प्राचार्य जयंत कुमार महापात्रा ने गौरव को गले से लगाया व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय संभाग पटना के उपायुक्त नीलम पाणी ने अपने हाथों से गौरव लकी को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने छात्र गौरव लकी की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel