8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसा नोमानिया डुमरिया में नयी कमेटी का गठन, चुने गये छह सदस्य

खींचतान के कारण कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ

मदरसा में पठन-पाठन को व्यवस्थित करने के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र के मदरसा नोमानिया डुमरिया ईदगाह मदरसा संख्या 384 पंचायत प्रसादपुर डुमरिया में सोमवार को मदरसा कमेटी गठन को लेकर एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता हेड मौलवी फिरोज आलम ने की. उन्होंने कहा कि बैठक बिहार मदरसा बोर्ड के निर्देश पर बुलायी गयी है. जिसका मकसद मदरसा की नयी प्रबंधन कमेटी का गठन करना है. बैठक की शुरुआत से ही माहौल तनावपूर्ण रहा. कमेटी गठन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के कारण कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ. आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व बैठक को भंग कर कमेटी गठन को विफल करना चाहते थे. लेकिन पोषक क्षेत्र के आमजनों व अभिभावकों की समझदारी से स्थिति को संभाल लिया गया. हेड मौलवी फिरोज आलम ने स्पष्ट किया कि पूर्व कमेटी का कार्यकाल वर्ष 2024 में ही समाप्त हो चुका है. ऐसे में बिहार मदरसा बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार नयी कमेटी का गठन जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधिवत आवेदन मदरसा बोर्ड को सौंप दिया गया है. बैठक में मदरसा परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. मस्जिदों में इश्तेहार लगाकर बैठक में आने का निमंत्रण दिया था. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. नयी कमेटी के गठन के बाद हेड मौलवी फिरोज आलम ने कहा कि मदरसा में पठन-पाठन को नियमित व व्यवस्थित करने के लिए अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी है. वहीं कुछ अभिभावकों ने पुरानी कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बच्चों के एडमिट कार्ड सहित परीक्षा में पैसे लिए जाते हैं जो गरीब परिवारों के लिए बोझ साबित हो रहा था. बैठक में सर्वसम्मति से छह सदस्यों की नयी कमेटी का चयन किया गया. नयी कमेटी में अब्दुल कुद्दुस, मोजफ्फर आलम, अब्दुर रऊफ, डॉ अब्दुरर्रब उर्फ यारब, मो. परवेज आलम, मो साकिब आलम को सदस्य चुना गया. प्रधान मौलवी ने बताया कि अध्यक्ष व सचिव चयन को लेकर जल्द ही तिथि तय की जाएगी. मौके पर मो अनवर आलम, मो. आरिफ, मो यासीन एहतेशाम, हाजी मुन्ना, सरवर आलम, मास्टर अब्बास, हबीब नदफ, रमजान, अरशद, राशिद आलम, तारीख अनवर, जुबेर, शाहिद, नजीमुद्दीन, हाजी मंजूर, नजमुद्दीन, करीम, फारूक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel