10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरखां-समौल सड़क क्षतिग्रस्त

कलवर्ट बना जानलेवा

-1 फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाकों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. फारबिसगंज अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से लोगों को आवागमन में काफी असुविधाएं झेलनी पड़ रही है. लेकिन विभागीय अधिकारियों को इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं है. इसी तरह प्रखंड के खैरखां- समौल सड़क पर क्षतिग्रस्त कलवर्ट ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो गया है. कई पंचायतों की एक बड़ी आबादी इस मुख्य सड़क मार्ग होकर आवागमन करती है. यह महत्वपूर्ण सड़क फारबिसगंज-खवासपुर मुड़बल्ला सड़क से खैरखां होते हुए समौल, लहसुनगंज आदि गांवों की ओर जाती है. इसी सड़क मार्ग पर स्थित सुरहा धार पर बना कलवर्ट क्षतिग्रस्त होने से विभागीय अधिकारियों ने बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है. लेकिन विभागीय उदासीनता का आलम यह है की सावधानी के लिए एक क्षतिग्रस्त होने का एक बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. ………. अंडरपास की जगह रेल समपार फाटक निर्माण की मांग फारबिसगंज. बिहार विधानसभा के त्रयोदश (शीतकालीन) सत्र के चतुर्थ दिन फारबिसगंज विधानसभा की विभिन्न मांगों को विधायक विद्यासागर केसरी ने विधानसभा में रखा. उन्होंने कहा कि प्रखंड के आरटी मोहन पंचायत के उमवि शुभंकरपुर व खैरखां पंचायत के उच्च विद्यालय मधुबनी के चहारदीवारी निर्माण की मांग रखी गयी है. ध्यानाकर्षण में फारबिसगंज विधानसभा के हलहलिया पंचायत व खवासपुर पंचायत में अररिया गलगालिया रेल लाइन में निर्मित छोटे आकार के अंडरपास के स्थान पर रेलवे समपार फाटक निर्माण करने की मांग रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें