फारबिसगंज. सनातन सत्संग समिति फारबिसगंज के तत्वावधान में 09 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर ब्रह्मलीन संत श्री रामसुखदास महाराज जी के अनुयायी बल संत श्री हरिदास महाराज के नेतृत्व में श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी से स्टेशन चौक, सदर रोड, माणिकचंद रोड, छुआपट्टी, डीडी रोड, भगवती गोयल होते हुए आयोजन स्थल श्री सिद्ध सागर भवन तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में आयोजक परिवार मुनिलाल साह, शोभा देवी, राजू जी राधे राधे के साथ व्यवस्था समिति के हरेंद्र फ़िट्कीरीवाला, मांगीलाल गोल्यान, दीपक मेहता, विजय लखोटिया, अमर फ़िटकीरीवाला, सतेंद्र कुमार , शिव कुमार फ़िटकीरीवाला, ललित अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, हेमू बोथरा, मोतीलाल गोल्यान, पार्षद बुलबुल यादव, इं आयुष अग्रवाल सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

