21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अररिया आरएस स्टेशन पर घूमते दिखे जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र, मस्ती के दौरान एक छात्र झुलसा

Bihar News: बिहार के अररिया में मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र झुलस गया. इस घटना का जिम्मेदार हर कोई स्कूल प्रशासन को मान रहा है.

Bihar News: अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दर्जनों छात्र रविवार की देर रात 11 बजे के करीब अररिया आरएस स्टेशन पर घूम रहे थे. इसी दौरान एक मनचला छात्र स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा. तभी छात्र 20 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर छात्र की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

इस घटना का जिम्मेदार कौन?

इस मामले को लेकर स्टेशन अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात लगभग 11 बजे के करीब अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कुछ छात्र अररिया आरएस स्टेशन पर पहुंचे थे, इन छात्रों की टोली में से एक छात्र मस्ती करने के दौरान स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा, इसी दौरान छात्र 20 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. घटना की सूचना स्टेशन अध्यक्ष द्वारा अररिया आरएस थाना पुलिस और स्कूल प्रशासन को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई, लेकिन घटना के सूचना मिलने के घंटों बाद भी स्कूल प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई गई. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस नवोदय विद्यालय में बेहतर भविष्य बनाने के लिए अभिभावक द्वारा दिन-रात मेहनत कर अपने बच्चों का दाखिला करवाते हैं, उस विद्यालय में इतनी बड़ी चूक का जिम्मेदार कौन हैं.

Also Read: Bihar News: इडी ने संजीव हंस मामले में ऊर्जा विभाग के ठेकेदार से पूछा, दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए किसने दिया 9.60 करोड़

स्कूल प्रशासन के कार्यों पर उठ रहे सवाल

रविवार की देर रात हुई इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन के कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि छात्र की सुरक्षा व स्कूल की देखरेख के लिए स्कूल में इतने बड़े चार दिवारी का निर्माण और रात्रि प्रहरी की भी नियुक्ति की गई है. ऐसे में इतनी रात में छात्रों का स्कूल परिसर से बाहर निकलना खुद में एक सवाल पैदा कर रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन जवाहर नवोदय विद्यालय में रहने वाले छात्र विद्यालय परिसर से बाहर मस्ती करते नजर आते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशांत झा से मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कई बार उनके प्राइवेट नंबर पर फोन लगाने के बाद भी उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel