15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई

अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

फारबिसगंज. फारबिसगंज स्थित प्लस टू ली अकादमी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य तेज बहादुर सिंह के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. विदाई समारोह के दौरान उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व अन्य उपहार देकर विदाई दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, श्री ठाकुर, इंदिरा मिश्रा, हरिशंकर झा, मनोज कुमार मेहता, ललित कुमार यादव, मोहन कुमार झा, नित्यानंद ठाकुर, राशिद आलम, रतीचंद यादव, विनोद कुमार सहित छात्र-छात्राओं मौजूद थे. ———– चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पश्चिम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पिपरपाती टोला में हो रही चहारदीवारी निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख दिया गया है. चहारदीवारी निर्माण को लेकर निर्धारित मापदंडों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है. वहीं कार्यस्थल पर योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. जबकि कार्य आरंभ होने से पूर्व ही योजना बोर्ड लगाने का प्रावधान है. इन चहारदीवारी के निर्माण कार्य में खुलकर घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे चारदीवारी कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. संभावित इस तरह की घटना से विद्यालय के छात्र गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें