12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरनाथ धाम में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने लिया तैयारी का जायजा

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

सुंदरनाथ मंदिर के आगे से हटायें अतिक्रमण: डीएम 17-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आगामी 22 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर दिखी. इधर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन की टीम सुंदरनाथ धाम पहुंचे. जहां आला अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, सुंदरनाथ धाम के आगे पूरब तरफ खाली पड़ी भूमि, शिवगंगा के साथ कार्यक्रम स्थल पर इंट्री व एक्जिट को लेकर पदाधिकारियों ने मंथन किया. इस दौरान डीएम अनिल कुमार ने सीओ आलोक कुमार को जहां मंदिर के आगे मुख्य द्वार के बगल से मुख्य सड़क पर लगे अतिक्रमण को अविलंब हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं टूरिज्म विभाग को मंदिर से पूरब खाली जमीन को न्यास समिति के नाम या फिर राज्यपाल के नाम करने के साथ रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जगह जगह पर बाबा सुंदरनाथ की विशालकाय होर्डिंग के साथ मंदिर परिसर में सुंदरनाथ की ऐतिहासिक विरासत को दिखाता होर्डिंग के साथ शिव गंगा की सफाई, मंदिर के आगे निर्माणाधीन कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम को लेकर डीएम ने एएसपी रामपुकार सिंह को बैरिकेडिंग स्थल के साथ रजौला चौक व मंदिर के पूरब मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान डीएम अनिल कुमार ने हर एक पहलू को बारीकी से देखते हुए कोई त्रुटि न रह जाए को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम ने सुंदरी मठ न्यास समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. न्यास समिति सदस्यों में शामिल एचके सिंह, रामदेव सरदार, भानु सिंह, छोटू साह, श्याम राम, गिरानंद साह, रामप्रसाद शर्मा, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, संजय दास, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, महंत सिंहेश्वर गिरी सहित न्यास समिति के सदस्यों से विशेष जानकारी ली. इधर निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने निरीक्षण में शामिल पदाधिकारियों को मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ शिवगंगा के किनारे से श्रद्धालुओं के लिए शेड युक्त बैरिकेडिंग निर्माण की बात कही. वहीं एसडीएम अनिकेत कुमार ने मुख्य सड़क पर अतिक्रमण में शामिल दुकानदारों को सख्त लहजे में कहा कि अविलंब सड़क के दोनों किनारे के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करें. मौके पर एसडीएम फारबिसगंज शैलजा कुमारी पांडेय, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, पीओ सतीश कुमार सिंह, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुटे संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel