अररिया : वायरल वीडियो के आधार पर अररिया बैरगाछी मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में एएसआइ गोविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर हुआ. वहीं इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. गौरतलब है कि एएसआइ गोविंद कुमार पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गणेश ततमा को 50 बार दंड बैठक करने व कृषि पदाधिकारी के पांव पकड़ कर माफी के लिए मजबूर करने का आरोप है. उसका बस यही ‘अपराध’ था कि उसने लॉकडाउन के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी से पहचान-पत्र मांग लिया था. इस बुजुर्ग चौकीदार को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस पर डीजीपी और मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया. जिलाधिकारी ने जांच के लिए कमेटी गठित की. जांच रिपोर्ट आने के बाद दारोगा को निलंबित किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
चौकीदार प्रताड़ना मामले में एएसआइ सस्पेंड, जिला कृषि पदाधिकारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार
अररिया : वायरल वीडियो के आधार पर अररिया बैरगाछी मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में एएसआइ गोविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर हुआ. वहीं इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर भी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
