29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरगामा थाने के चार पुलिसकर्मी को जख्मी कर आर्म्स एक्ट का आरोपित फरार

न्यायालय से रिमांड पर ले जा रहे थे मंडलकारा

अररिया. व्यवहार न्यायालय से रिमांड पर पुलिस अभिरक्षा में मंडलकारा ले जाये जा रहे आर्म्स एक्ट के एक अपराधी ने दो पुलिस अधिकारी व दो पुलिस कर्मी को जख्मी कर दिया. इसके बाद रस्सी व हथकड़ी के साथ चकमा देकर मकई के खेत रास्ते से फरार हो गया. मिली जानकारी अनुसार भरगामा थाना पुलिस ने गुरुवार को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी भरगामा थाना क्षेत्र के अकड़थापा वार्ड संख्या 08 निवासी मो सद्दाम पिता मो हसीब को व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी आशिफ आनंद के काेर्ट से न्यायिक हिरासत में लिया था. न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पुलिस अभिरक्षा में अपराधी मो सद्दाम को रिमांड पर देने के बाद अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित जिला मंडलकारा एक ऑटो से शाम करीब 05 बजे उसे ले जाया जा रहा था. भरगामा थाना पुलिस के पुअनि रविंद्र कुमार सिंह, पीटीसी वकील राम, पीटीसी रमेंद्र कुमार सिंह व चौकीदार चंद्रानंद पासवान साथ जा रहे थे. इसी दौरान आर्म्स एक्ट के आरोपी मो सद्दाम को ले जाने के दौरान अररिया आरएस के गिदरिया व मंडलकारा के रास्ते मोड़ पर एकाएक उसने मौजूद पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस जबतक कुछ समझ पाती, तबतक मो सद्दाम सभी पुलिस कर्मी पर हमला करते हुए मकई के खेत रास्ते हाथों में लगी रस्सी व हथकड़ी समेत फरार हो गया. इधर अपराधी से हुई हाथापाई में भरगामा थाना पुलिस के पुअनि रविंद्र कुमार सिंह का एक हाथ टूट गया. वहीं पीटीसी वकील राम के पैर में काफी चोटें आयी है. चौकीदार चंद्रानंद पासवान के हाथ पैर में गहरी चोट है. वहीं पीटीसी रमेंद्र कुमार सिंह भी काफी जख्मी हैं. इधर आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरएस थाना क्षेत्र में घटना घटित होने के कारण फरार आरोपित मो सद्दाम पर कांड संख्या 43/24 दर्ज किया गया है. साथ ही भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सारी जानकारी देते हुए बताया कि भरगामा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत 116/24 के तहत उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में लाया गया था. उक्त आरोपी साथ में मौजूद चार पुलिसकर्मियों पर हमला बोलकर फरार होने में सफल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र व अन्य जगह लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें