अररिया : भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के अररिया जिला के सिकटी थानांतर्गत आमबाडी गांव के समीप से सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की एक टीम ने आज एक ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर कथित तौर पर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे पांच कुंतल चंदन की लकड़ी को जब्त कर लिया.
एसएसबी 28वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा रितेश पांडेय ने बताया कि नेपाल से तस्करी के जरिए चंदन की लकड़ी लाए जाने की गुप्त सूचना के आधार जब उक्त ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया तो उसका चालक वाहन छोडकर फरार हो गया. उन्होंने बताया जब्त चंदन लकडी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये बतायी जाती है. जब्त लकडी एवं वाहन को अररिया वन विभाग को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

