16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रुटि रहित कोसी स्नातक निर्वाचक सूची की तैयारी में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि करें अपेक्षित सहयोग

प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया जारी

अररिया. कोसी स्नातक निर्वाचन को लेकर मतदाता सूची की तैयारी को लेकर गुरुवार को कोसी स्नातक निर्वाचन के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की. बताया गया कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नियमावली की तैयारी 01 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर की जा रही है. इस तिथि के तीन वर्ष पूर्व यानी 01 नवंबर 2022 तक स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त करने वाले नागरिक जो सामान्यतः उस क्षेत्र के निवासी हैं. उनका नाम मतदाता सूची में शामिल होने के योग्य है. बताया गया कि निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन बीते 20 नवंबर को किया जा चुका है. जिसकी प्रति सभी संबंधित दलों को उपलब्ध करा दिया गया है. प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया जारी है. बताया गया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इसे लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जागरूक करना व उनसे अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना है. बताया गया कि 25 नवंबर से आगामी 10 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है. स्नातक पास योग्य व्यक्ति प्रारूप 18 में दावा व प्रारूप 07 में नाम हटाने, प्रारूप 08 में प्रविष्टि में सुधार के लिए आपत्ति कर सकते हैं. कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव के नोडल अधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने व सूची में किसी प्रकार की त्रुटि को दूर करने में अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराने की अपील की. ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार किया जा सके. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार, सीपीआई के नौशाद आलम, भाजपा के नीरज झा, अजीत पासवान सहित अन्य दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel