अररिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी गयी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बारी बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी व न्याय का भरोसा दिलाया. एसपी ने समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए संबंधित थाना के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

