13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात को : प्रज्ञा श्री

परीक्षा की सारी तैयारी पूरी

परीक्षा के आयोजन को लेकर डीपीओ ने की बीईओ व केआरपी के साथ बैठक अररिया. जिले के विभिन्न साक्षरता केंद्रों पर पढ़ लिखकर नवसाक्षर बनी महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा सात दिसंबर रविवार को आयोजित की जायेगी. जिसकी तैयारी को लेकर डीपीओ प्रज्ञा श्री ने जिला साक्षरता कार्यालय में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी बीइओ व केआरपी के साथ एक बैठक की. जिसमें परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गये. बिहार सरकार द्वारा सूबे में संचालित महादलित, दलित व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना के तहत जिले के विभिन्न साक्षरता केंद्रों पर पढ़ लिखकर नवसाक्षर बनी महिलाओं के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीपीओ प्रज्ञा श्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महा परीक्षा के लिए जिला के सभी नौ प्रखंड में कुल 258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह दस बजे से चार बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस बार की परीक्षा के लिए केंद्रों पर साक्षर बनी कुल 37722 नवसाक्षर महिला का लक्ष्य निर्धारित है. डीपीओ ने बताया कि इस परीक्षा के अनुश्रवण के लिए सभी डीपीओ, बीइओ व केआरपी को अलग-अलग प्रखंडों की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही जिला साक्षरता कार्यालय अररिया में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां प्रधान लिपिक प्रमोद कुमार, निकिता कुमारी व महबूब आलम हर घंटे परीक्षा की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर राज्य को सूचना देंगे. इस परीक्षा की खास बात ये है कि महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित समय में आकर परीक्षा दे सकती हैं. तालीमी मरकज व टोला सेवक अपने अपने केंद्र की महिलाओं को परीक्षा केंद्र पर लाकर परीक्षा में शामिल कराएंगे. इस परीक्षा को लेकर नवसाक्षर बनी महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. परीक्षा के बाद इन महिलाओं को राज्य द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. डीपीओ ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस परीक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर महिलाओं को इसमें शामिल कराएं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को न केवल अक्षर व अंक का ज्ञान देना है. बल्कि उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel