15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel vs Jio vs Vi: सालभर चलने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, देखें किसका सबसे सस्ता?

Airtel vs Jio vs Vi: एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया Vi के सालाना प्रीपेड पैक में कौन सा सबसे किफायती है? जानिए पूरी तुलना

Airtel vs Jio vs Vi: आजकल मोबाइल यूजर्स बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं. इसी वजह से टेलीकॉम कंपनियां सालभर की वैधता वाले प्रीपेड पैक लेकर आई हैं. एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) के बीच इस सेगमेंट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. सवाल यही है कि किसका प्लान जेब पर हल्का और फायदे में भारी साबित होता है.

एयरटेल का धमाका- सबसे सस्ता सालाना पैक

एयरटेल ने 365 दिन की वैधता वाले कई पैक पेश किये हैं. इनमें सबसे सस्ता ₹1,849 का रिचार्ज है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS देता है. हालांकि इसमें डेटा नहीं मिलता. वहीं ₹2,249 वाले पैक में 30GB डेटा भी शामिल है. खास बात यह है कि एयरटेल हर सालाना पैक के साथ 12 महीने का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून भी देता है.

जियो का पावर पैक- डेटा का बंपर ऑफर

जियो का ₹3,599 वाला सालाना पैक इंटरनेट यूजर्स के लिए सबसे दमदार है. इसमें रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है, यानी पूरे साल में 912GB से ज्यादा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज और JioTV, JioCloud जैसी सर्विसेज फ्री मिलती हैं. बोनस के तौर पर JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और JioGold पर अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.

Vi का अनोखा ऑफर- रातभर फ्री इंटरनेट

वोडाफोन आइडिया का ₹3,599 वाला पैक रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देता है. इसके साथ 100 SMS रोजाना मिलते हैं. लेकिन Vi की सबसे बड़ी खासियत है रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट और वीकेंड रोलओवर, जिसमें बचे हुए डेटा को वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

किसका प्लान सबसे बेहतर?

अगर आपको सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहिए तो एयरटेल का ₹1,849 वाला पैक सबसे किफायती है. लेकिन अगर इंटरनेट आपकी पहली जरूरत है तो जियो का ₹3,599 वाला पैक सबसे वैल्यू-फॉर-मनी साबित होता है. वहीं Vi का पैक उन यूजर्स के लिए है जो रातभर इंटरनेट चलाना पसंद करते हैं. ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.

सिर्फ 1 रुपये में नंबर एक्टिव रखिए, सेकेंडरी सिम वालों के लिए बेस्ट

Jio के इस प्लान में मिलेगी 200 दिनों की वैलिडिटी, साथ में 35,100 रुपये वाला Gemini AI Pro बिल्कुल FREE

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel