Jio 200 Days Validity Plan: अगर आप Jio यूजर हैं और आप ऐसे प्लान की खोज में हैं, जो लंबी वैलिडिटी भी दे और साथ में भर-भर कर बेनिफिट्स भी, तो फिर आपके लिए हम लाएं हैं एक जबरदस्त प्लान. इस प्लान में आपको न सिर्फ लंबी वैलिडिटी मिलेगी, बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा और तो और Gemini AI PRO का फ्री में फायदा मिलेगा. जी हां, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने करोड़ों यूजर्स को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. वहीं, अपने ज्यादातर प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 35,100 रुपये वाला Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है, वो भी पूरे 18 महीनों के लिए. ऐसे में इन्हीं प्लान्स में से एक है कंपनी का 200 दिनों वाला प्लान, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा और बेनिफिट्स सब कुछ अनलिमिटेड मिलेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
जियो का 200 दिनों वाला प्लान
जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स लिस्टेड हैं, जिनमें 90 दिनों से लेकर पूरे 365 दिन वाले प्लान शामिल हैं. हालांकि, कई यूजर्स पूरे साल भर के प्लान रिचार्ज नहीं कर सकते. ऐसे में कंपनी ने उनके बजट के हिसाब से 200 दिनों वाला प्लान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. जियो के 200 दिनों वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 2.5GB डेटा का फायदा दे रही है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपको डेटा भी अनलिमिटेड मिलेगा.

मिल रहा फ्री Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन
इस 200 दिनों वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 35,100 रुपये वाला Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन 18 महीनों के लिए बिल्कुल फ्री दे रही है. इतना ही नहीं, इस ऑफर के तहत आप 2TB फ्री गूगल स्टोरेज, Veo 3.1 एआई वीडियो टूल, गूगल वर्कस्पेस और भी कई सारे बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, ये ऑफर्स सिर्फ 5G यूजर्स को ही मिलेंगे. ऐसे में अगर आप 4G यूजर हैं, तो रिचार्ज करने से पहले इसके ऑफर्स जरूर चेक कर लें.
क्या मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स?
अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा के अलावा, Jio के इस प्लान में Jio Gold पर इन्वेस्ट करने पर 2% बोनस, JioHome पर 2 महीने का फ्री ट्रायल, 3 महीने तक JioHotstar का मोबाइल/टीवी का सब्सक्रिप्शन, JioTV, 50GB JioAICloud फ्री स्टोरेज का फायदा मिलेगा.
किसके लिए बेस्ट है प्लान?
ये प्लान उन जियो यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड डेटा और कई सारे बेनिफिट्स चाहिए. ऐसे में जियो के 2025 रुपये वाले प्लान में 200 दिनी की लंबी वैलिडिटी भी मिल रही है और अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा से लेकर कई सारे बेनिफिट्स भी.
यह भी पढ़ें: Jio के ये प्लान्स करो एक बार रिचार्ज और 2026 तक रहो बेफिक्र, अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा भी मिलेगा भर-भर कर
यह भी पढ़ें: Jio के ये 3 तीन प्लान्स हैं बेहद खास, सस्ते में मिलती है लंबी वैलिडिटी और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

