मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : अररिया शहर में इस बार भी माॅनसून से पूर्व ऐसी कोई तैयारी नहीं दिख रही है जो शहर में होने वाले जल-जमाव की समस्या से निजात दिला पाये. जबकि यह शहर वर्ष 2017 के 15-16 अगस्त के बीच आयी बाढ़ के भीषण त्रासदी से गुजर चुका है. बारिश के पानी को शहर से बाहर निकालने के लिए अब तक लगभग 20 करोड़ से अधिक की योजनाओं का चयन किया गया है. दो बड़े ड्रैनेज लगभग बन कर तैयार हैं. लेकिन उन ड्रैनेजों तक पहुंचने वाले शहर के वार्डों के नाले ही दुरूस्त नहीं है.
Advertisement
प्री माॅनसून में ही शहर हुआ पानी-पानी
मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : अररिया शहर में इस बार भी माॅनसून से पूर्व ऐसी कोई तैयारी नहीं दिख रही है जो शहर में होने वाले जल-जमाव की समस्या से निजात दिला पाये. जबकि यह शहर वर्ष 2017 के 15-16 अगस्त के बीच आयी बाढ़ के भीषण त्रासदी से गुजर चुका है. बारिश के पानी […]
इन पर कार्य करने के बजाय नप प्रशासन आचार संहिता का रोना रोती है. यहीं जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए आठ माह पूर्व भी ली गयी योजनाएं जमीन पर उतरने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है. इसका जबाव किसी अधिकारी के पास नहीं है. जबकि वर्ष 2017 में आये बाढ़ के भुक्तभोगी तत्कालीन डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी धूरत शायली भी हुई थी. जिन्हें अपने सरकारी आवास से बाहर निकल कर अन्यत्र रहना पड़ा था.
कौन-कौन सी योजनाएं हैं अटकी
मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी संख्या 09 / 2018-19 के अंतर्गत कुल पांच योजनाएं जिसका प्राक्कलन लगभग एक करोड़ 18 लाख 77 हजार 116 रुपये है. जो निविदा के बाद भी नप प्रशासन के अंतिम निर्णय के आस में लटकी हुई है. योजनाओं में ग्रुनप संख्या 10 के तहत वार्ड संख्या 11 में मरे महफुज के घर से नजीर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, प्राक्कलन लगभग 2061054 रुपये. ग्रुप संख्या 15 के तहत वार्ड संख्या 15 में रामकृपाल यादव के घर से परमानंद यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, प्राक्कलन 3390565 रुपये.
ग्रुप संख्या 27 के तहत वार्ड संख्या 03 में इदरीश के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, प्राक्कलन 3390565 रुपये. ग्रुप संख्या 34 के तहत वार्ड संख्या 16 में राजेंद्र श्रीवास्तव के घर से नरेंद्र गुप्ता के घर होते हुए एनएच 57 तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, प्राक्कलन 2945945 रुपये. ग्रुप संख्या 41 वार्ड संख्या 10 में आश्रम रोड़ से राजेंद्र मंडल के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, प्राक्कलित राशि 4105851 रुपये.
ड्रैनेज निर्माण की दो योजना भी पेच में है फंसी
मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी संख्या 10 / 2018-19 के अंतर्गत कुल दो योजना जिसका प्राक्कलन लगभग दो करोड़ 60 लाख 60 हजार 253 रुपये है. इन दो योजनाएं ऐसी महत्वपूर्ण योजना हैं जो अगर पूरी हो जाती तो ड्रैनेज निर्माण का काम लगभग पूरा हो जाता. जिस कारण शहर में जल जमाव की समस्या लगभग समाप्त हो जाती. शहर का पानी आसानी से इन नालों के रास्ते बाहर निकल जायेगा. अब तक दो ड्रैनेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है.
अगर इन दो योजनाओं पर अंतिम निर्णय मिल जाता तो बेहतर होता. इन योजनाओं में ग्रुप संख्या 19 के तहत नप अररिया के चांदनी चौक से पनार नदी भाया बाबाजी कुटिया के बांया भाग तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, प्राक्कलन 14242662 रुपये. ग्रुप संख्या 20 के तहत नप अररिया के चांदनी चौक से पनार नदी भाया हरियाली मार्केट आरसीसी नाला निर्माण कार्य, प्राक्कलन 11817591 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement