14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, एक तरफ वोटभक्ति, दूसरी ओर देशभक्ति की राजनीति

मृगेंद्र सिंह अररिया : फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस व राजद पर निशाना साधा. जनता से एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की. मोदी ने कहा कि एक तरफ वोटभक्ति है, तो दूसरी तरफ देशभक्ति. वोट के […]

मृगेंद्र सिंह
अररिया : फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस व राजद पर निशाना साधा. जनता से एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की. मोदी ने कहा कि एक तरफ वोटभक्ति है, तो दूसरी तरफ देशभक्ति. वोट के लिए तरह-तरह के झूठ बोले जा रहे हैं.
आतंकियों पर कार्रवाई के सबूत मांगते थे. दो चरणों के चुनाव के बाद अब चुप हो गये हैं. मतदाताओं ने सबूत मांगनेवालों को जवाब दे दिया है. पीएम ने कहा कि मुंबई हमला के बाद जवानों ने कांग्रेस की सरकार से पाकिस्तान में स्ट्राइक की इजाजत मांगी, तो नहीं मिली. इतना ही नहीं, हिंदुओं के साथ आतंकी शब्द लगाने पर ध्यान दिया.
बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस के एक बड़े नेता की आंख में आंसू आ गये. क्या यह वीर जवानों का अपमान नहीं था? पीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. पांच एकड़ की सीमा खत्म कर दी जायेगी. इसके अलावा 2022 तक हर गरीबों को अपना पक्का मकान होगा, यह मेरा संकल्प है.
जनता का प्यार ही पांच वर्ष की कमाई
सभा में भीड़ को देख मोदी ने कहा कि यही हमारी कमाई है. कड़ी धूप में भी पीएम का इंतजार कर रहे लोगों से उन्होंने कहा कि आपको परेशानी हुई. आपकी तपस्या बेकार नहीं जायेगी. विकास करके ब्याज समेत लौटायेंगे. पीएम ने कहा, मैं द्वारिकानाथ की धरती से आता हूं. ऐसे समय में जो भी भगवान कृष्ण में विश्वास करते हैं, वह सभी आशीर्वाद देने आते हैं.
कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने पर होता है पेट में दर्द
साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अररिया में उनके सुपुत्र ने मशहूर उपन्यास ‘मैला आंचल’ भेंट किया. इसमें लिखा है कि मैं साधना करूंगा. ग्रामवासिनी भारतवासियों के मैले आंचल तले.
आज यह पंक्तियां इसलिए अहम है कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने पर पेट में दर्द होने लगता है. ऐसे लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगानेवाले के साथ खड़े होते हैं. वे भारत का विकास कैसे कर पायेंगे. किसी भी जाति, पंथ से पहले हम भारतीय हैं. हमारी पहचान भारतीय है.
मां भारती की सेवा की भावना के साथ बीते पांच वर्ष में पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने का प्रयास किया. इसी सेवा भाव से देश का विकास होता है. आज देश में एक तरफ वोटभक्ति, तो दूसरी तरफ देशभक्ति है.
26/11 मुंबई हमला के बाद जब कांग्रेस की सरकार से वीर जवानों ने बदला लेने की इजाजत मांगी, तो कांग्रेस सरकार ने मना कर दिया. उसे वोटभक्ति की राजनीति करनी थी. सबको पता था कि आतंकी पाकिस्तानी थे, लेकिन कांग्रेस व उसके साथियों ने पाकिस्तान को सजा देने के बजाय हिंदुओं के साथ आतंकी शब्द लगाने पर ध्यान लगाया. योजना बनाकर जांच की पूरी दिशा ही भटका दी.
ऐसा इसलिए किया गया कि कांग्रेस व उसके साथियों को वोट भक्ति की राजनीति करनी थी. देशभक्ति की राजनीति को आपने पुरी और पुलवामा हमने के बाद देखा. पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयर स्ट्राइक. परिणाम हुआ कि आज पाकिस्तान दुनिया भर में गुहार लगा रहा है कि भारत ने घर में घुस कर मारा भी और पाकिस्तान को अलग-थलग भी किया. उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि आप बताइए कि आपके चौकीदार ने सही किया या नहीं.
आरक्षण पर झूठ फैलानेवालों से रहें सावधान
पीएम ने कहा कि झूठ की राजनीति करनेवाले बिहार में एक अफवाह फैला रहे हैं. कह रहे हैं कि सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए जो 10% आरक्षण का प्रावधान है, उसके बाद आरक्षण व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.
ऐसे झूठे लोगों से बचने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ये 20 साल से ऐसा कह रहे हैं. बाप के बाद अब बेटा भी यह अफवाह फैला रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को जो आरक्षण का प्रावधान बाबा साहेब करके गये हैं, उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता है. ऐसी अफवाह फैलानेवाले से सतर्क रहें.
सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय झा ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सुपौल से जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव, अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह सहित स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें