33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ के समापन पर निकाली शोभायात्रा

फारबिसगंज : शहर के वार्ड संख्या 17 केसरी टोला में श्री श्री 1008 श्री विष्णु यज्ञ समिति द्वारा आयोजित विष्णु विराट रूप का दर्शन नवाह कीर्तन का समापन मंगलवार को पूजन हवन के साथ हुआ. मौके पर प्रतिमा के विसर्जन को लेकर गाजे-बाजे व भजनों के अमृत वर्षा के साथ विसर्जन जुलूस सह भव्य शोभा […]

फारबिसगंज : शहर के वार्ड संख्या 17 केसरी टोला में श्री श्री 1008 श्री विष्णु यज्ञ समिति द्वारा आयोजित विष्णु विराट रूप का दर्शन नवाह कीर्तन का समापन मंगलवार को पूजन हवन के साथ हुआ. मौके पर प्रतिमा के विसर्जन को लेकर गाजे-बाजे व भजनों के अमृत वर्षा के साथ विसर्जन जुलूस सह भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. प्रतिमा विसर्जन जुलूस सह शोभा यात्रा के दौरान भक्तों के द्वारा की जा रही भजनों की अमृत वर्षा व जय श्री राम, विष्णु भगवान और माता रानी की लगाये जाने वाले जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा.

शोभा यात्रा यज्ञ स्थल केसरी टोला से निकल कर दीनदयाल चौक, एसके रोड, छुआ पट्टी, सदर रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, रामनोहर लोहिया पथ, बस स्टैंड, हॉस्पिटल रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए एतिहासिक सिताधार पहुंचा. जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभा यात्रा के दौरान शहर में सड़कों के किनारे खड़ी महिला भक्त जनों ने विसर्जन के लिए ले जाये जा रहे मां दुर्गा के साथ भगवान गणेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा का बड़े ही श्रद्धाभाव से दर्शन की.
शोभा यात्रा के दौरानआगे आगे चल रहे लागभग दो दर्जन घुड़सवार व प्रस्तुत किये जा रहे आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. विसर्जन जुलूस में विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, ओम प्रकाश केसरी, राम कुमार केसरी, अधिवक्ता मोती लाल शर्मा, राज कुमार केसरी, प्रदीप देव, कपिल केसरी, चंदन केसरी, हरि धनावत, संजय अग्रवाल, प्रेम केसरी, मुखिया पप्पू मंडल, विधासागर अग्रवाल, सुधीर केसरी, सूर्य नारायण केसरी, शेखर केसरी, विनोद धनावत, कन्हैया केसरी, मनसुख केसरी, प्रदीप यादव, अमिताभ शर्मा, प्रमोद साह, उपेंद्र केसरी, बिंदी केशरी, गोपाल केसरी, सुरेश केसरी, विजय अग्रवाल, प्रदीप राठी, विजय केसरी, अशोक गुप्ता, अशोक दुगड़, अशोक विश्वास, रमेश वियानी, देवेन्द्र सिंह, प्रियवर्त मेहता, अजय केसरी, विजेंद्र यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें