22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, जानें दस बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाते हैं, इसलिए भी प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं. आइए जानें […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाते हैं, इसलिए भी प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं. आइए जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से जुड़ी दस महत्वपूर्ण बातें :-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट किया और उनसे उनके वादों के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा कि आखिर अच्छे दिन का इंतजार कब होगा खत्म. उन्होंने नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.

2. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ अगल-बगल मंच पर बैठे, लेकिन माहौल खुशनुमा था, कोई कड़वाहट नजर नहीं आयी. ना तो बॉडी लैंग्वेज में और ही भाषण में.

3.नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं जिस बिहार की कल्पना करता हूं, उसके निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये भी कम होंगे, लेकिन मैं वादे से पीछे नहीं हट रहा हूं. मैं पैसे दूंगा, विशेष पैकेज दूंगा. लेकिन अभी उन्होंने इस पैकेज की घोषणा नहीं की.

4. नरेंद्र मोदी ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार की बातों का समर्थन किया और मंच से लगभग सात बार उनका नाम लिया. उन्होंने नीतीश कुमार पर कोई हमला नहीं किया, लेकिन उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव को विकास विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के कारण बिहार का विकास नहीं हो सका.

5. नरेंद्र मोदी ने कहा कि बरौनी का कारखाना जल्दी ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी दुखों की दवा है विकास. उन्होंने कहा कि दूसरी हरित क्रांति पूर्वी भारत से ही हो सकती है और इसकी शुरुआत बिहार से ही होगी.

6. प्रधानमंत्री ने जगदीशपुर से पूर्णिया गैस पाइप लाइन की योजना का शिलान्यास किया. इस पाइपलाइन से बिहार की 40 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा. यह पाइपलाइन बिहार के 13 जिलों से गुजरेगा.

7. नरेंद्र मोदी ने आईआईटी पटना के नये भवन का उद्घाटन किया और नये इनोवेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया.

8. नरेंद्र मोदी ने दरियावां से बिहार शरीफ के बीच दो पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही पटना-मुंबई स्पेशल ट्रेन का भी शुभारंभ किया गया.

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया.

10. नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का विकास काफी दिनों से बाधित है. जिस काम की शुरुआत वाजपेयी जी के समय हुई थी, उसे बाधित कर दिया और अब फिर से हमारी सरकार आने के बाद उन कार्यक्रमों को शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel