22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली पुलिस में 92044 में से 9248 पद खाली, एक हजार से ज्यादा SI की जरूरत

Delhi Police Vacancy: दिल्ली पुलिस में खाली पदों को लेकर गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी साझा की है. राज्यसभा में उन्होंने बताया कि 30 नवंबर 2025 तक दिल्ली पुलिस में अलग-अलग रैंक के हिसाब से यही स्थिति है. दिल्ली पुलिस में 9,248 पद इस समय खाली हैं.

Delhi Police Vacancy: दिल्ली पुलिस में अभी भी हजारों पुलिसकर्मियों की कमी है और इन खाली पदों को भरने की जरूरत है. गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police Vacancy) में अलग-अलग रैंक के लिए 9,248 पद खाली हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस में कुल मिलाकर 92,044 पदों की मंजूरी है. इसको लेकर उन्होंने एक डेटा भी शेयर की है.

Delhi Police Vacancy: दिल्ली पुलिस में इन पदों पर वैकेंसी

दिल्ली पुलिस में 30 नवंबर 2025 तक की स्थिति के अनुसार कुल 92,044 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 9,248 पद इस समय खाली हैं. यह जानकारी गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी है. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि उच्च पदों जैसे कमिश्नर, स्पेशल सीपी, जॉइंट सीपी और एडिशनल सीपी के सभी पद भरे हुए हैं और इनमें कोई रिक्ति नहीं है.

लेकिन जैसे-जैसे नीचे के पदों की बात आती है, वहां रिक्तियों की संख्या तेजी से बढ़ती है. एसीपी स्तर पर 125 पद खाली हैं, इंस्पेक्टर के 108 पद खाली हैं और सब-इंस्पेक्टर के 1,039 पद अभी भरे नहीं गए हैं. सबसे ज्यादा असर निचले स्तर पर दिखता है. हेड कांस्टेबल के 3,057 और कांस्टेबल के 4,591 पद खाली हैं.

Delhi Police में कौन-कौन से पद खाली

रैंककुल स्वीकृत पदरिक्त पद
पुलिस आयुक्त (Commissioner of Police)0100
विशेष पुलिस आयुक्त (Special CP)1100
संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint CP)2200
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Addl. CP)2000
पुलिस उपायुक्त / अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP / Addl. DCP)6013
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (JAG) जूनियर प्रशासनिक ग्रेड5415
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP)346125
निरीक्षक (Inspector)1,453108
उप-निरीक्षक (Sub-Inspector)8,0871,039
सहायक उप-निरीक्षक (Asst. Sub-Inspector)7,320300
हेड कांस्टेबल23,7243,057
कांस्टेबल50,9464,591
कुल92,0449,248

दिल्ली पुलिस भर्ती

दिल्ली पुलिस में फील्ड लेवल पर काम करने वाले जवानों की कमी है. इसका असर कानून व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल और आम लोगों की सुरक्षा पर पड़ सकता है. इन आंकड़ों से यह भी संकेत मिलता है कि आने वाले समय में दिल्ली पुलिस भर्ती की प्रक्रिया तेज हो सकती है ताकि खाली पदों को भरा जा सके और पुलिस व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 24000 से ज्यादा पदों पर आवेदन का मौका

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel