भोज खाकर देर रात लौटने के बाद सुबह मिला शव
केवटी : थाना क्षेत्र के लालगंज में रविवार की सुबह तालाब से युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. शव का शिनाख्त लालगंज निवासी रासबिहारी यादव के पुत्र विपिन कुमार यादव (23) के रूप में हुई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि विपिन शनिवार को दिल्ली मोड़ के समीप दुकान में काम कर देर शाम बाइक से घर लौटा.
इसके बाद परिजनों ने चक्का गांव में भोज खाने की बात कह निकल गया. वहां भोज खाने चक्का गांव पहुंचकर भोज खाने के बाद फिर वह घर कब लौटा, परिजनों को नहीं पता चला. उसकी बाइक दरवाजे पर खड़ी मिली. वहीं उसका मोबाइल बिछावन पर रखा मिला. मोबाइल के इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल का डाटा डिलिट मिला. परिजनों ने विपिन की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिये जाने की आशंका व्यक्त की है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक फैल गयी. मालूम हो कि तालाब विपिन के घर के सामने ही है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं दिखा. पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. मां सोनदाय देवी, पिता रासबिहारी यादव, भाई संतोष यादव, सरोज यादव, विभीषण यादव के चीत्कार से माहौल गमगहीन बन है.
सांत्वना देने पहुंच रहे लोग आंसू नहीं रोक पा रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नहीं लग रहा है. पुलिस छानबीन में जुटी है.