पटना : लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ ने दलालों का रेट बढ़ा दिया है. शनिवार को जितने लोग बिस्कोमान भवन की चौथी मंजिल पर स्थित डीटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए कतार में लगे दिखे, उतने ही बिस्कोमान भवन के नीचे दलालों के आसपास घूमते भी दिखे. ऊपर भीड़ के बोझ तले दबे डीटीओ कर्मियों का व्यवहार जितना रुखा था, नीचे दलाल उतनी ही व्यवहार कुशलता से लोगों को अपने चंगुल में फंसाने का प्रयास कर रहे थे.
Advertisement
लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ से बढ़ा दलालों का भाव
पटना : लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ ने दलालों का रेट बढ़ा दिया है. शनिवार को जितने लोग बिस्कोमान भवन की चौथी मंजिल पर स्थित डीटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए कतार में लगे दिखे, उतने ही बिस्कोमान भवन के नीचे दलालों के आसपास घूमते भी दिखे. ऊपर भीड़ के बोझ तले दबे डीटीओ […]
फोटो स्टेट की दुकानों के पास खड़े या वहां लगी बाइकों पर बैठे 8-10 दलालों में कोई रेट बता रहा था, तो कोई स्थिति समझा रहा था. लर्निंग 1500, डीएल 4500 और एलएमवी 5500, रेट सुन कर यदि कोई कहता कि यह तो बहुत ऊंचा है, तो दलाल समझाने लगता, ऊपर जाकर देखे हैं, कितनी भीड़ बढ़ गयी है. कितनी लंबी कतार लग रही है. उसमें खड़े हो पाइयेगा. यदि लग सकते हैं, तो लाइन में खड़े होकर काम करवा लीजिए, कम में ही हो जायेगा.
हमारे माध्यम से बनवाइयेगा तो इतना देना ही पड़ेगा. कोई दलाल इसी को थोड़ा मुलायम लहजे में कहता, सरकारी फीस भी जमा करनी है. कई जगह देना भी पड़ता है. इससे कम में गुंजाइश कहां है. वह भी अभी जब सांस लेने की भी किसी के पास फुर्सत नहीं है.
सुझाव भी देते मिले : जो तत्काल सहमत नहीं होते, दलाल अपना फोन नंबर भी दे रहे थे. सोच लीजिए आराम से, फोन नंबर भी रख लीजिए. जब काम करवाना हो, तो आ जाइयेगा. यहीं आसपास मिल जायेंगे, दिक्कत हो तो फोन कीजियेगा. यदि कोई व्यक्ति कहता कि मेरा लर्निंग बना है, तो दलाल तुरंत कहता कि 1500 रुपया कम हो जायेगा. जो केवल बाइक का डीएल बनवाने की बात कहता, उसको दलाल समझा भी रहे थे. एलएमवी का बनवा लीजियेगा, तो केवल एक हजार खर्च बढ़ेगा.
भीड़ और जल्दबाजी के कारण लेते हैं सहारा
अन्य कई तरह के काम लेकर
भी लोग दलालों के पास आ रहे थे. वे सारी समस्याओं के निदान का दावा कर रहे थे, बस काम की जटिलता और जल्दीबाजी के अनुरूप उनकी फीस बढ़ जा रही थी. इस बीच पुराने ग्राहकों को भी दलाल निबटाते जा रहे थे. एक दलाल अपने सामने खड़े दो लोगों को कह रहा था, सब कागज हो गया.
अब लेकर सीधे ऊपर चले जाइए. वहां किसी भी काउंटर पर लग जाइयेगा. पैसा जमा कर फोटो खिंचवा लीजियेगा. उसके बाद बाकी सब मैं देख लूंगा. कोई परेशानी नहीं होगी. जो पैसा रसीद कटवाने में लगेगा, वह अापके बाकी पैसों में एडजस्ट कर लूंगा, उसके लिए टेंशन मत लीजिए. एक बार जो बात हो गयी सो हो गयी.
वास्तविक खर्च से तीन गुनी फीस
काम दलालों की रेट
लर्निंग लाइसेंस 1500-1700
लर्निंग के साथ बाइक का डीएल 4000-4500
लर्निंग के साथ एलएमवी का डीएल 5500-6000
बाइक का डीएल 3000-3500
एलएमवी का डीएल 4000-4500
बुक डीएल को स्मार्ट कार्ड में बदलवाना 2000
आरसी का स्टेट ट्रांसफर 5000-6000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement