नौबतपुर : नगवां गांव में दबंग द्वारा महादलित युवक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि ओमकार सिंह ने भरोसा मांझी को बगैर किसी कारण मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया.
भरोसा मांझी के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के बाद महादलित समुदाय के लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क मार्ग बाधित कर दिया था. बाद में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया तब लोग सड़क मार्ग से हटे. इस बाबत पीड़ित ने ओमकार सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.