सहियारा थाना क्षेत्र के फुलपरासी व रनौली गांव की घटना
Advertisement
दो गांवों के पांच घरों में भीषण डकैती
सहियारा थाना क्षेत्र के फुलपरासी व रनौली गांव की घटना विरोध करने पर वृद्धा को किया जख्मी बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया व फुलपरासी गांव में फिर एक बार डकैती की घटना घटी है. घटना बीती मंगलवार की रात की है. इस दौरान फुलपरासी गांव के वार्ड-13 निवासी संजय महतो के घर में […]
विरोध करने पर वृद्धा को किया जख्मी
बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया व फुलपरासी गांव में फिर एक बार डकैती की घटना घटी है. घटना बीती मंगलवार की रात की है. इस दौरान फुलपरासी गांव के वार्ड-13 निवासी संजय महतो के घर में पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामग्रियों समेत हजारों मूल्य की संपत्ति लूट ली.
वहीं, इसी गांव के रामईश्वर महतो के घर से पांच हजार नकदी व आभूषण समेत हजारों मूल्य की संपत्ति लूट ली. रामईश्वर की बूढ़ी मां ने जब विरोध किया तो हाथ में रखे सरिया से डकैतों ने वार कर दिया, जिसमें वृद्धा के दाहिने आंख के पास जख्म हो गया. परिजनों ने बताया कि डकैतों की संख्या मात्र तीन था. सभी चेहरे को नकाब से ढ़क रखा था. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष की रही होगी. तीनों के हाथों में धारदार हथियार था. इधर, सिंगरहिया गांव में संजीव कुमार सिंह के घर में भी डकैतों ने हजारों मूल्य के जेवरात व दो मोबाइल लूट लिया.
इसके अलावा संजय कुमार सिंह के घर से दो मोबाइल, राजीव कुमार सिंह के घर से करीब पांच लाख मूल्य का आभूषण लूट लिया. डकैतों ने यहां एक महिला के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की. छीना-झपटी में एक डकैत की चाकू वहीं छूट गयी, जो पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थलों का जायजा लिया व मामले का जल्द उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement