बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमवा मझार गांव में भूमि-विवाद में कतिपय तत्वों ने प्रमोद साह को मारपीट कर घायल कर दिया है. इस मामले में अमवा मझार निवासी श्री साह ने अपने पड़ोसी अनिल साह, उदयलाल साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में प्रमोद ने कहा है कि वह अपने गांव के स्व. शिवनाथ साह से दस धूर जमीन खरीदा है.
उक्त भू-खंड पर मकान निर्माण तथा बाउंड्री का कार्य करा रहा था. इसी दौरान पड़ोसी अनिल साह व उदयलाल साह पहुंचे तथा दरवाजा पर आकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगे.